Thursday, January 23, 2025

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में बढ़त

नई दिल्ली। अमेरिका में कर्ज संकट को लेकर होने वाली बातचीत का कोई सार्थक परिणाम नहीं निकलने के कारण पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में मिलाजुला कारोबार होता नजर आया। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दबाव में काम करते नजर आए। एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर बढ़त की स्थिति बनी हुई है। हालांकि एशिया के तीन सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त की स्थिति बनी रही। लेकिन बाद में कर्ज संकट को लेकर हो रही बातचीत के बेनतीजा रह जाने के कारण वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक दबाव में आ गए। डाओ जोंस 140.05 अंक यानी 0.42 प्रतिशत टूट कर 33,286.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 4,192.63 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह नैस्डेक 0.5 प्रतिशत चढ़ कर 12,720.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मिलाजुला कारोबार होता नजर आया। एफटीएसई इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,770.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स ने 0.18 प्रतिशत टूट कर 7,478.16 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,223.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर बढ़त की स्थिति बनी हुई है। भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारों में से 6 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि 3 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। हैंग सेंग इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,631.50 अंक स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,524.68 अंक के स्तर पर बना हुआ है। वहीं शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.62 प्रतिशत फिसल कर 3,276.04 अंक तक लुढ़क गया है।

दूसरी ओर एसजीएक्स निफ्टी 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,358.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 199.88 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,286.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.25 प्रतिशत उछल कर 3,219.12 अंक के स्तर तक आ गया है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.22 प्रतिशत मजबूत होकर 16,216.27 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,573.72 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,764.99 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!