Tuesday, May 20, 2025

शामली में 25,000 रुपये का इनामी गौतस्कर गिरफ्तार ,अवैध तमंचा और बाइक बरामद

शामली। थाना आदर्शमंडी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गौकशी के एक पुराने मामले में वांछित चल रहे 25,000 रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर गौतस्कर शौकीन को एक मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक बरामद की है।

 

 

 

मुजफ्फरनगर में एके 47 के साथ युवक की वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

 

 

यह मुठभेड़ करनाल हाईवे पर पुल के पास उस वक्त हुई जब आदर्शमंडी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में मौजूद है। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी घायल हो गया। उसे तत्काल सीएचसी शामली में भर्ती कराया गया।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में एसपी अपराध को दी गई विदाई, ज़िले में उनके कार्यकाल को किया गया याद

 

इससे पहले, 08/09 अप्रैल 2025 की रात थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के जमालपुर नंगला मोड़ के पास आम के बाग में गौकशी की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा था। वहां से पशु काटने के उपकरण और एक जिंदा बछड़ा बरामद हुआ था। इस संबंध में थाना आदर्शमंडी पर एफआईआर दर्ज कर कई टीमों का गठन किया गया था।

 

 

मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक का बयान: “बांग्लादेशी घुसपैठियों पर हो जांच, लेकिन न हो राजनीति”

 

गिरफ्तार आरोपी शौकीन, पुत्र मकबूल, निवासी मोहल्ला हकीकत नगर, कस्बा बनत, थाना आदर्शमंडी, शामली का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ गौवध, पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और NDPS एक्ट सहित कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं।

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय