मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में रविवार को अखिल भारतीय पाल महासभा की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश पाल उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष शिवकुमार पाल ने अपनी जिले की कार्यकारिणी गठित कर सभी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय पाल महासभा के जिला अध्यक्ष शिवकुमार पाल ने किया व सभा का संचालन हरेंद्र पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष अखिल राष्ट्रीय लोकदल ने किया। सभा में शिव कुमार पाल जिला अध्यक्ष की जिले की कार्यकारिणी में जिला महासचिव का दायित्व सूरजपाल फिरोजपुर व सुमित पाल जनकपुरी को दिया गया।
जिला कोषाध्यक्ष के पद पर सुभाष पाल तेल वाले संधावली को व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष के लिए बृजपाल प्रधान छछरपुर, जिला उपाध्यक्ष के लिए प्रमोद पाल जी कूकड़ा, संजय पाल पाल डेयरी, नीरज पाल केवलपुरी,अनिल पाल अमित बिहार, नवनीत पाल उर्फ टोनी आनंदपुरी, मोहित पाल उर्फ बबलू प्रधान अकबरगढ़ चरथावल को नियुक्ति पत्र दिए गए।
जिला संगठन मंत्री के लिए बालेश पाल पालड़ी, शोभाराम पाल मंडावली, रमेश पाल कमेड़ा, हर्ष पाल ढांसरी, राज सिंह पाल कमलनगर, कैलाश पाल कच्ची सड़क को नियुक्ति पत्र दिए गए।
जिला सचिव के लिए देशपाल फोटोग्राफर कमलनगर, सोनू पाल बिलासपुर, मोनू पाल बर्तन वाले कूकड़ा , सत्यपाल सिंगर जसवंतपुरी, महक सिंह इलाहाबास, अंशुल पाल बिलासपुर, अरविंद पाल बिलासपुर को नियुक्ति पत्र दिए गए।
जिला मीडिया प्रभारी के लिए विवेक पाल बड्सू सिकंदरपुर, मनोज पाल बवाना, तरुण पाल आनंदपुरी को नियुक्ति पत्र दिए गए। नगर अध्यक्ष के लिए अमित पाल रामपुरी को नियुक्त किया गया। लीगल एडवाइजर के लिए गजेंद्र पाल एडवोकेट सुभाष नगर को नियुक्ति पत्र दिया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष के लिए सदर ब्लॉक से राहुल पाल भिक्की, खतौली ब्लॉक अध्यक्ष के लिए मनोज पाल प्रधान जावड़ खतौली, पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष के लिए अनुज पाल गोधना पुरकाजी, मोरना ब्लॉक अध्यक्ष के लिए शुभम पाल खोखनी, चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष के लिए सुधीर पाल गांव सिकंदरपुर, शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष के लिए कपिल पाल साँझक, बघरा ब्लॉक अध्यक्ष के लिए राजीव पाल गढ़ी देशराज, जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष के लिए अंकुर पाल खुझेड़ा को नियुक्ति पत्र दिए गए।
सभा में पाल समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिनमें जॉन कोऑर्डिनेटर बसपा पुष्पांकर पाल,राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरेंद्र पाल,राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव रामनिवास पाल,सहकारी बैंक के डायरेक्टर पंकज पाल , दिनेश पाल कमेढा, मोनू पाल छपरा, तरुण पाल, प्रमोद पाल खोखनी, मदनपाल फिरोजपुर, कैलाश प्रधान, पवन टेंट, दर्शन, नकली सिंह, अमित, बृजेश प्रधान बिलासपुर, रमेश पाल प्रधान बिलासपुर, रविंद्र मढ़करीमपुर आदि उपस्थित रहे।
सभा में समाज के लोगों के बीच विधानसभा मीरपुर के रिक्त होने पर उपचुनाव होने पर सभी समाज के उन व्यक्तियों से जो टिकट की लाइन में है सभी को अपने-अपने प्रयास कर अपने-अपनी पार्टी में टिकट लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया । समाज ने तन मन धन से सभी का सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।