मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० ऊर्जा भवन, मेरठ के परिसर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर, प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (IAS), द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी अधिकारियों/ अधिकारिकों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिती में राष्ट्रीयगान हुआ। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्तओं एवं कार्यक्रम मे उपस्थित अधिकारी / कर्मचारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर रस्साकसी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। आयोजन में बच्चों की दौड मुख्य आकर्षण रही।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुये स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं उनके सुखमय एवं समृद्ध जीवन की कामना की उन्होनें कहा कि देश को असंख्य स्वतंत्रता सैनानी के बलिदान और संघर्ष के बाद आजादी मिली है। स्वतंत्रता दिवस पर हमें सभी देश भक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होनें आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए, तथा सीमाओं की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि देश की प्रगति में ऊर्जा क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है।
हमें डिस्कॉम की प्रगति एवं विकास के लिए अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वाहन सत्य-निष्ठा के साथ करना चाहिए और डिस्कॉम को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी स्किल, ज्ञान एवं अनुभव के द्वारा टीम भावना के साथ अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वाहन करे। उन्होनें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परस्पर सहयोग से कार्य करने पर बल दिया, जिससे सभी सम्मानित उपभोगताओं को और बेहतर सुविधाएं दी जा सकें।
इस अवसर पर एन०के० मिश्र, निदेशक (तकनीकी), संजय जैन निदेशक (वाणिज्य) आनन्द प्रकाश, मुख्य अभियन्ता (तकनीकी), राहुल नन्दा, अधीक्षण अभियन्ता (वाणिज्य) आदि अन्य वक्ताओं द्वारा राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में अपने-अपने विचार प्रकट किये।
विद्युत सखियों द्वारा रिकार्ड राजस्व वसूली प्राप्त करने पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रबन्ध निदेशक ने इस अवसर पर डिस्काम के अन्तर्गत सर्वाधिक राजस्व वसूली हेतु मेरठ की विद्युत सखी संगीता निवासी ब्लाक रजपुरा जनपद मेरठ, रजनी निवासी ब्लाक बागपत, जनपद रामपुर की फिरदौस उस्मानी एवं अन्नो देवी तथा बुलन्दशहर की विद्युत सखी क्षमा आदि को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि पश्चिमाचल में विद्युत सखियों ने रिकार्ड राजस्व वसूली कर एक अलग पहचान बनायी है।
इसके पश्चात् रस्साकसी आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन डिस्काम मुख्यालय के प्रांगण मे किया गया। सर्वप्रथम बच्चों की दौड का आयोजन किया गया जिसमे अनमोल प्रथम, रमन द्वितीय एवं काव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी प्रतियोगता में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बढ-चढ़कर भाग लिया। महिलाओं की रस्साकसी प्रतियोगता में डिस्काम हैडक्वाटर एवं मेरठ क्षेत्र, मेरठ की टीम के बीच कडा मुकाबला हुआ जिसमें मेरठ क्षेत्र, मेरठ की टीम विजयी रही। इसी क्रम में पुरूष वर्ग मे मेरठ क्षेत्र, मेरठ की टीम ए एवं डिस्काम हैडक्वाटर टीम बी के बीच रस्साकसी प्रतियोगता आयोजित हुई जिसमें डिस्काम हैडक्वाटर एवं मेरठ क्षेत्र, मेरठ की टीम के बीच कडा मुकाबला हुआ जिसमें डिस्काम हैडक्वाटर टीम-बी विजयी रही।
रस्साकसी के अन्तिम मुकाबले में, डिस्काम हैडक्वाटर से टीम ए एवं निदेशकगण टीम बी के बीच फाईनल मुकाबला हुआ जिसमें टीम ए विजयी रही। रस्साकसी प्रतियोगिता के सफल आयोजन मे कोच एवं रैफरी जतन सिंह एवं बिजेन्द्र सिंह पहलवान का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन आरिष अलि, सहायक अभियन्ता द्वारा किया गया अन्त में प्रबन्ध निदेशक महोदया द्वारा रस्साकसी प्रतियोगिताओं में विजयी रहें खिलाडियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया एवं पुनः स्तंत्रता दिवस की बधाई देते हुये समारोह का समापन किया।