Monday, December 23, 2024

मुज़फ्फरनगर के संवेदनशील गांव टंढेडा में भारी सुरक्षा के बीच निकला तिलहैंडी का जुलूस

मोरना। संवेदनशील माने जाने वाले गांव टन्ढेडा में पूर्व वर्षों की भांति तिलहैन्डी का जुलूस भारी सुरक्षा के बीच निकाला गया, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जुलूस के दौरान अर्द्धसैनिक बल सहित कई थानों की पुलिस तैनात रही।

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव टंढेडा में तिलहैन्डी का जुलूस हर्षोल्लास के साथ पारम्परिक रूप से निकाला गया। जुलूस में ढोल की थाप पर ग्रामीणों ने पारम्परिक लोक नृत्य किया तथा घोडों का सुन्दर नृत्य किया गया। जुलूस गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होता हुआ गुरू रविदास मन्दिर पर समाप्त हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने गुलाल लगाकर जुलूस में शामिल व्यक्तियों का स्वागत किया।

पूर्व की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध किये गये। इस दौरान दीपक एडवोकेट, धर्मेन्द्र प्रधान, चन्द्र सैन बालिस्टर, सलेक चन्द, नीशू कर्णवाल, मोनू कश्यप, प्रवीण शर्मा, विजय आदि मौजूद रहे।

वहीं ग्राम खाईखेडा में निकाले गये तिलहैन्डी के जुलूस में झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जुलूस का शुभारम्भ पूर्व मंत्री राजपाल सैनी व चरण सिंह सैनी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष विमल सैनी, दिलावर सैनी, मण्डल अध्यक्ष दिनेश सैनी, सुबोध सैनी, प्रमोद, महेन्द्र सैनी, राजू, धर्मपाल आदि उपस्थित रहे।

सुरक्षा व्यवस्था में एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी भोपा राम आशीष यादव, थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सुनील शर्मा, सुदेश कुमार, सचिन शर्मा सहित थाना मीरापुर, रामराज व जानसठ आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय