शामली। शहर के मौहल्ला गौशाला रोड पर भटटे पर मजदूरी के लिए गए परिवार के घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा चांदी के जेवरात व अन्य कीमति सामान चोरी कर लिया गया। मंगलवार को घर वापस आने पर परिजनों को चोरी की घटना का पता चल सका।
आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला गौशाला रोड निवासी नरेश अपने परिवार के साथ पिछले कुछ महीनों से पंजाब ईट भटटां पर कार्य करने गया था। मंगलवार को नरेश वापस लौटा तो देखा कि मकान के दरवाजे के ताले टूटे पडे है और घर का सामान भी बिखरा हुआ है। जिसको देखकर नरेश के होश उड गए।
नरेश ने कोतवाली पुलिस को शिकायत कर बताया कि उसके मकान से चोरों ने चांदी के जेवरात एक जोडी पायल, गले की चैन, चांदी के सिक्के, सिलाई मशीन अन्य घरेलु सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने नरेश की तहरीर पर कार्यवाही शुरू कर दी है।