लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को बढ़ावा देकर ही वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का सपना पूरा होगा।
मुज़फ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट और जातिसूचक गालियों का आरोप, ASP और भीम आर्मी ने किया धरना
यादव ने शुक्रवार को कहा कि इंवेस्टमेंट समिट से कुछ नहीं होने वाला जो सरकार के दबाव में उद्योगपतियों से वादा तो करवा लेती हैं लेकिन ज़मीन पर कहीं भी निवेश दिखाई नहीं देता और जो कुछ गिने-चुने निवेशक आते भी हैं तो भाजपाई एजेंट और अधिकारी उनसे कमीशन एडवांस में माँगते हैं, जिससे वो निराश होकर लौट जाते हैं।
उन्होंने कहा कि ये भी सुनने में आया है कि कुछ चुनिंदा अधिकारियों के बदलने के बाद टेंडर भी रद्द किये जा रहे हैं। अगर नये अधिकारी के साथ टेंडर भी हर बार बदलवाया जाएगा तब तो हो चुका काम। उत्तर प्रदेश के विकास का पहिया वैसे भी भ्रष्टाचार के दलदल में फँसा है, ऊपर से कमीशनखोरी का ये खेल। ऐसे तो हो चुका उत्तर प्रदेश का विकास।
यादव ने कहा कि इस सरकार से विकास और नौकरी, रोजगार की उम्मीद नहीं की जा सकती है। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। इसने जनता का भरोसा खो दिया है। भाजपा सरकार में बेईमानी, भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है। इस सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार है। भाजपा भूमाफिया पार्टी है।
उन्होने कहा कि हम सबको अपनी सेना की बहादुरी और सैनिकों की वीरता पर गर्व है। भारत की सेना सबसे बहादुर और मजबूत है। सेना ने हर लड़ाई के समय अपने लक्ष्य को पूरा किया है। लेकिन भाजपा सरकार ने सेना में अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों को फौज की पूरी सेवा से वंचित कर दिया। हम सभी लोग अग्निवीर योजना के खिलाफ है। सेना में अग्निवीर योजना खत्म होनी चाहिए।