मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। थाना मीरापुर क्षेत्र के ग्राम खेड़ी सराय निवासी एक युवती साइबर अपराध का शिकार हो गई। युवती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है। युवती को आशंका है कि यह फर्जी प्रोफाइल उसके सामाजिक और मानसिक उत्पीड़न के उद्देश्य से बनाई गई है, जिसका गलत उपयोग किया जा सकता है।
मीरापुर पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए अज्ञात साइबर अपराधी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच के लिए साइबर सेल की सहायता ली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट और जातिसूचक गालियों का आरोप, ASP और भीम आर्मी ने किया धरना
पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही कहा कि यदि किसी को भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।