Saturday, April 27, 2024

मुजफ्फरनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, एक शातिर बदमाश को दबोचा, अन्य की तलाश जारी

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले भी कितने शातिर होते हैं, इसका अंदाजा भी नहीं  लगाया जा सकता। उधार की बाईक लेकर मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मोबाइल लूट की घटना के बाद जांच पडताल में जुटी पुलिस को जब बाईक को नम्बर मिला तो पुलिस ने उसके स्वामी की तलाश की।

पूछताछ में बाईक स्वामी ने बताया कि मेरा एक परिचित मुझसे कुछ समय के लिये बाईक लेकर गया था। जो युवक बाईक लेकर गया था, पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसने पूछताछ में बताया कि वे बाईक उधार लेकर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। लिखापढी कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और उसके साथियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के निर्देश पर पुलिस ने लुटेरों और चोरी के आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। यही कारण है कि शहर कोतवाली पुलिस ने मोबाईल लूट की घटना का 16 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए एक शातिर लूटेरा अभियुक्त को रूडकी रोड स्थित पीर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन पोको कम्पनी, एक चाकू नाजायज व घटना में प्रयुक्त सुपर स्पलैण्डर मोटर साईकिल यूपी 12 एएफ 8792 बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि वादी अक्षय पुत्र प्रमोद कुमार निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाईन से शेरपुर चुंगी के पास अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मोबाईल लूट कर ले जाने की घटना कारित की गयी। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारीगण द्वारा लूट की घटना के सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 10.12.2023 को मोबाइल लूट की घटना का 16 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण किया गया।

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम इरफान पुत्र रशीद निवासी नई बस्ती किदवईनगर कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर बताया। उसने बताया कि हम लोग अपनी जान पहचान वालो से मोटर साईकिल मांग कर लाते है और रास्ते में चलने वाले व्यक्तियो से मोबाईल लूट कर लेते है और यदि कोई व्यक्ति हमारा विरोध करता तो हम उसे चाकू दिखा देते है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आधा दर्जन के करीब मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबिल अनिल कुमार, गौरव चौधरी और कांस्टेबिल सचिन कुमार शामिल रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय