थानाभवन। बाइक पर चार धाम की यात्रा पर गए पिता पुत्र पर पहाड़ दरक कर पत्थर गिरने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार ऋषिकेश के लिए रवाना हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
थानाभवन नगर के मोहल्ला जोगिया निवासी महावीर पुत्र महेंद्र कश्यप उम्र लगभग 45 वर्ष अपने 12 वर्षीय पुत्र सागर कश्यप के साथ बाइक पर लगभग 5 दिन पूर्व चार धाम यात्रा के लिए गया था। बाइक सवार पिता-पुत्र ऋषिकेश यात्रा के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ऋषिकेश के पास ही अचानक एक पहाड़ दरक कर बड़ा पत्थर बाइक पर आ गिरा जिससे गंभीर रूप से घायल महावीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पुत्र सागर कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय पुलिस ने घायल को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया है।
घटना की सूचना जब परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर परिजन ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए पास के लोगों के अनुसार जहां एक बाइक पर महावीर व उसका पुत्र सागर था उसके साथ एक अन्य बाइक पर एक अन्य युवक भी बताया गया है जो पास के किसी गांव का है जिसकी अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।