मुजफ़्फरनगर। लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी व कांग्रेस सभासदों के साथ सपा जिलाध्यक्ष जिय़ा चौधरी एडवोकेट ने अपने आवास पर मीटिंग कर चुनावी तैयारी को लेकर वार्ता करते हुए उनके विचारों व रणनीति को जाना।
सपा जिलाध्यक्ष जिय़ा चौधरी एडवोकेट ने सभी सभासदों से सपा गठबंधन प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक की सफलता के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, सपा जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य आमीर कासिम एडवोकेट की उपस्थिति में आयोजित मीटिंग में सभी सभासद द्वारा लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक की सफलता के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त करते हुए एकजुट होकर मजबूती से चुनाव लड़ाने की घोषणा की गयी। मीटिंग में सभासद अन्नू क़ुरैशी, वाजिद मलिक, नदीम खान, सत्तार मंसूरी, शहजाद चीकू, सुंदर कुमार, नौशाद कुरेशी पहलवान, शाहिद आलम, इरशाद अहमद, हसीब राणा, फखरुद्दीन त्यागी, मसरूर अली, शबनूर अहमद, सलीम अहमद, चौधरी रुस्तम मौजूद रहे।
बीजेपी सरकार से युवा गुर्जर महासभा की अपनी सामाजिक हिस्सेदारी चाहती है कि उत्तर प्रदेश की सरकार में गुर्जर समाज का एक कैबिनेट मंत्री बनाया जाए, जिससे उत्तर प्रदेश सरकार में हमारा प्रतिनिधित्व स्थापित हो, जिस प्रकार भाजपा हमारा अपमान कर रही है, वह बर्दाश्त से बाहर है। मैं रविंद्र सिंह युवा जिला अध्यक्ष गुर्जर महासभा सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं, अगर हमारा इसी प्रकार अपमान होता रहा, तो 24 के चुनाव में तैयार रहे, सड़क पर उतरकर बीजेपी के प्रत्याशियों को हराने का काम गुर्जर समाज करेगा। पिछले 1० साल से हम जहर का घूंट पी रहे हैं, लेकिन अब हम इलाज करने के लिए तैयार है। उत्तर प्रदेश में हमारा कैबिनेट मंत्री बनाया जाए वरना हमारा समाज बीजेपी का इलाज के लिए तैयार है।