मुजफ्फरनगर। रोहाना खुर्द और रोहाना कला गांव में शराब के नए ठेके खुलने के विरोध में त्यागी समाज के दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम से ठेके को हटवाने की मांग की। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने तुरंत जिला आबकारी अधिकारी को बुलाया और ठेके को वहां से हटाने के निर्देश दिए।
त्यागी सभा भवन के अध्यक्ष हरिओम त्यागी ने अवगत कराया कि रोहाना क्षेत्र में नया शराब का ठेका खोल दिया गया था जिसके विरोध में गत दिनों भी ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन कर विरोध किया गया था उसी क्रम में आज त्यागी समाज प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला है।
हरिओम त्यागी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बगारी ने उन्हें आश्वस्त कराया है और उनके सामने ही जिला आबकारी अधिकारी को देखा वहां से हटवाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा किए गए समस्या के समाधान से आश्वस्त से समाज के लोग खुशी नजर आए।