गाजियाबाद। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जनसंख्या समाधान फाउडेंशन के बैनर तले किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी ने बताया कि जनसंख्या विस्फोट एवं जनसंख्यिकीय असंतुलन जैसी भीषण समस्या से उत्पन्न हो रहे संभावित गृहयुद्ध के खतरे को रोकने को जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है।
जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है।
धरने में उपस्थिति कार्यकर्ताओं ने बताया कि अंधाधुंध संतानोत्पत्ति करने की प्रवृत्ति पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर ही अंकुश लगाया जा सकता है। एक—एक पल की देरी भारत और भारतीय संस्कृति के लिए पूर्व की भाति विघटनकारी साबित हो सकती है।
बताया कि एक वर्ग विशेष द्वारा रणनीति के तहत जनबूझकर बढ़ाई जा रही जनसंख्या और सनातन समाज की युवा पीढ़ी एक बच्चे तक सीमित रहने की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण देश के अनेक भागों में छह साल के कम आयु वर्ग के बच्चों में जनसंख्या का संतुलन उस वर्ग विशेष के पक्ष में झुकता दिखने लगा है।
संगठन के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनने के लिए समय रहते आवश्यक कदम ना उठाए जाने की स्थिति में निकट भविष्य में विधायक एवं सांसदों सहित महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधियों के घेराव की योजना पर भी संगठन विचार कर रहा है।