मुजफ्फरनगर। जनपद के कचहरी परिसर में स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले मुजफ्फरनगर,नगर पालिका परिषद के सभासदों द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया और इस ज्ञापन में सभासदों के द्वारा मांग उठाई गई है कि नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की सीमा के अंतर्गत 11 गांव का परिसीमन कर पालिका में शामिल किया जा चुका है तो पुराने प्रधानों एवं तहसील के अधिकारियों कर्मचारियों की मिली भगत से सरकारी भूमि पर कब्जा कराया जा रहा है।
इसी के साथ-साथ सभासदों ने बताया कि मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद की सीमा से सटे 11 गांव जिनमे मीरापुर,सुजडू,मन्धेड़ा, खंजापुर,वहलना,शहाबुद्दीनपुर,सरवट,कुकड़ा,अलमसपुर,बीबीपुर तथा सहावली की आबादी सहित रकबा भी पूरी तरह से नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में शामिल किया जा चुका है। इन सभी गांव की आबादी लगभग 178000 लेकिन अभी तक उपरोक्त गांव के सरकारी संपत्ति का शजरा,रजिस्टर, परिवार रजिस्टर,नगर पालिका प्रशासन को कोई भी सरकारी अभिलेख सरकारी जमीन से संबंधित उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। जिससे कि पालिका प्रशासन को सरकारी जमीन से संबंधित सही जानकारी प्राप्त हो सके, जिससे इस भूमि पर पालिका प्रशासन की नजर रखी जा सके,और उस सरकारी भूमि की सुरक्षा कराई जा सके इसलिए हम लोग चाहते हैं कि इन सभी 11 गांव की संपत्ति को नगर पालिका में दर्ज किया जाए।