सहारनपुर। सहारनपुर जिले में डेंगू का कहर लगातार बढ़ रहा है। डेंगू के तीन नए मामले सामने आए हैं। संख्या बढ़कर 346 हो गई है। जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड ने बताया कि चिकनगुनिया के सात नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं विभाग एंटी लार्वा का छिड़काव करवा रहा है और संभावित मरीजों की जांच कराई जा रही है।
लखनऊ से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सरसावा में 200 लोगों के नमूने जांच के हेतु लिए हैं। जिनकी जांच मेरठ मेडिकल कालेज में कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट से पता चलेगा कि किस तरह का वायरस इस जिले में फैला हुआ है। सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कालेज में सौ सवा सौ बच्चे ओपीडी में पहुंच रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ के मुताबिक इन बच्चों में खासी, बुखार, सर्दी, जुकाम, निमोनिया और फेफड़ों में इन्फेक्शन के लक्षण दिख रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक सुबह और शाम को होने वाली सर्दी बच्चों को बीमार कर रही है।