Saturday, April 26, 2025

देवबंद : खेत में पानी चला रहे वृद्ध मजदूर के साथ मारपीट, हजारों रुपये की नकदी भी छीनी

देवबंद (सहारनपुर)। खेत में पानी चला रहे वृद्ध मजदूर के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि हमलावर बुजुर्ग को मारपीट कर उससे हजारों रुपये की नकदी छीनकर ले गए। घटना के सम्बंध में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कोहला बस्ती निवासी जमालुद्दीन (66) खेत में पानी चलाने की मजदूरी करता है।
बीती रात वह वह मोहल्ला गुज्जरवाड़ा निवासी सईद के कुटी रोड स्थित खेत में पानी चलाने के लिए गया था। इसी दौरान वहां पहुंचे दो लोगों ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। आरोप है कि हमलावरों ने उससे ढ़ाई हजार रुपये की नकदी भी छीन ली। जमालुद्दीन का कहना है कि पिटाई होने के कारण वह बेहोश हो गया और हमलावर उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गए।
सुबह उसका बेटा आबिद ढूंढते हुआ खेत में पहुंचा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर संजीव कुमार का कहना है कि रंजिशन मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के सम्बंध में खेत मालिक सईद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय