देवबंद। देवबंद के वार्ड नंबर 14 मौहल्ला नेचलगढ़ से सभासद प्रत्याशी रिहाना पत्नी पूर्व सभासद शराफत अली के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी अशोक गुप्ता ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर समाजसेवी अशोक गुप्ता ने कहा कि पिछली योजना में शराफत मलिक द्वारा अपने वार्ड में विकास कार्य करके वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने का काम था इसलिए इन्हें एक बार फिर से अवसर दिया जाना चाहिए।
उनके विकास कार्यों से प्रभावित होकर हिंदू समाज ने उनके सामने कोई प्रत्याशी न उतारने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अम्मन खां और संचालन तस्नीम कुरैशी ने किया। इस अवसर पर तस्लीम अंसारी, इकबाल अंसारी, जमशेद अंसारी, कामिल सलमानी, सुभाष गुप्ता, नरेश, राकेश कुमार, दिनेश धीमान, विपिन धीमान, शमसुद्दीन, सैयद हसन, फैजान अंसारी, छोटन कुरैशी, नदीम अंसारी, इकराम मलिक, शहजाद मलिक, इम्तियाज सलमानी आदि वार्ड के लोग मौजूद रहे।