कन्नौज। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित काशीराम कॉलोनी में रहने वाले 13 वर्षीय किशोर को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला। किशोर का बुधवार सुबह सड़क किनारे शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है।
पुरानी पुलिस लाइन स्थित काशीराम कॉलोनी में रहने वाले ओंकार कुशवाहा ने बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा प्रिंस मंगलवार की देर रात बिना कुछ बताए चुपचाप घर से निकल गया। इसी बीच आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे नोंच-नोंच कर मार डाला।
बुधवार की सुबह शहर के मकरंद नगर मोहल्ला स्थित पावर हाउस के पास सड़क किनारे बेटे का क्षत-विक्षत हालत में लाश मिली। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बेटे की लाश देख कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।