Sunday, May 4, 2025

मुज़फ्फरनगर में ऋण चुकाने पर भी किसान को नहीं दी जमा रसीद, किसान ने किया हंगामा

खतौली। किसान क्रेडिट कार्ड पर लिया गया ऋण समय पर चुकता कर देने के बावजूद जमा रसीद ना दिए जाने से क्षुब्ध एक किसान ने नावला सहकारी समिति में हंगामा खड़ा कर दिया।

किसान द्वारा हंगामा करने से बैकफुट पर आए समिति कर्मचारियों ने आनन फानन किसान को जमा रसीद उपलब्ध करा दी। जानकारी के अनुसार गांव भैंसी निवासी किसान रविंद्र उर्फ राजू ने सहकारी समिति नावला से एक लाख बीस हजार का क्रेडिट कार्ड लोन लिया था। 31 मार्च से पूर्व रविंद्र को यह राशि बैंक में वापिस जमा करनी थी। रविंद्र के अनुसार उसने ऋण राशि 31 मार्च को सहकारी समिति पहुंचकर जमा कर दी थी। कैशियर द्वारा सर्वर डाउन होने के चलते रसीद बाद में आकर ले जाने की बात कही गई थी।

किसान रविंद्र इस आश्वासन पर अपने घर आ गया। आरोप है कि बाद में रसीद लेने सहकारी समिति पहुंचे रविन्द्र के साथ कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार किया। इस पर किसान रविंद्र के होश फाख्ता हो गए, क्योंकि वह नकद धनराशि जमा कर चुका था, जबकि उसे इसकी रसीद मिली नहीं थी। मालूम करने पर पता चला कि उसके द्वारा दी गई धनराशि को तय समय सीमा में जमा ही नहीं किया गया, जिस कारण उस पर आर्थिक दंड भी लग चुका है।

[irp cats=”24”]

इस पर किसान रविंद्र परेशान हो गया और उसके सब्र का बांध टूट गया। उसने यहां पहुंचकर मंगलवार को हंगामा किया। इस पर उसे उसकी धनराशि जमा करने की रसीद दी गई।  रविंद्र का आरोप है कि समिति कर्मचारी की लापरवाही का खामियाजा उसे अर्थ दंड जमा करके भुगतना पड़ेगा, जबकि उसने ऋण राशि तय सीमा के अंदर वापस लौटा दी थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय