Tuesday, April 22, 2025

आम जनता से लेकर, हर वर्ग के लिए कल्याणकारी है ये बजट : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्यमंत्री ने आम बजट को सराहा,हर वर्ग के लिए बताया कल्याणकारी

वाराणसी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आम बजट की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है। आम जनता हो, चाहे किसान हो, या युवा और महिला हर वर्ग के लिए ये बजट कल्याणकारी है।

बुधवार को वाराणसी में आये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पत्रकारों से बातचीत के दौरान आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे शानदार बजट पेश हुआ है। इतना साहसिक और विजनरी बजट अब तक नहीं आया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आकर बजट पर बातचीत मेरे लिए गौरव की बात है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के आरोप मंदिर में जाने से रोका गया पर उपमुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश नौटंकी बंद करें,जो भक्ति भाव से मंदिर आये,मंदिर सबके लिए होता है। अ

खिलेश यादव बाबा विश्वनाथ के दरबार में आयें,प्रयागराज में कुंभ नहायें। साथ ही अन्य मंदिरों में भी जायें। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि मुझे पीतांबरा मंदिर में आमंत्रण मिला था।

साधु-संतों ने कहा था कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं। मैं उनसे मिलने और परिक्रमा करने गया था,लेकिन भाजपा के लोगों ने मुझे मिलने नहीं दिया और काले झंडे दिखाए।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में तीन गांवों में नलकूपों पर धावा, चोरों ने उड़ाए ट्रांसफार्मर के पार्ट्स
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय