Sunday, December 22, 2024

शुभम की शानदार बल्लेबाजी ने रुद्रपुर टीम को दिलाई जीत, पटना को दी मात

लखनऊ, इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट लीग मैच में बुधवार को एमेनिटी पब्लिक स्कूल रूद्रपुर और ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल पटना के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें शुभम लांबा की बेहतरीन गेंदबाजी और धुआंधार 22 बाल पर 45 रन के बदौलत रुद्रपुर उत्तराखंड की टीम ने सेमीफाइनल मैच जीत लिया।

एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गवांकर 190 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अभिनव शर्मा ने 30 रन का योगदान दिया। वहीं शुभम लांबा ने तीन चौका और चार छक्का की मदद से 22 गेंद पर 45 रन बनाये। वहीं पीयूष शर्मा ने 16 रन, विपुल ने 23 रन का योगदान दिया।

वहीं ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल पटना की टीम 148 रन ही बना सकी और 42 रन से मैच हार गयी। राहुल ने सर्वाधिक 42 रन बनाये। वहीं रुद्रपुर के गेंदबाज शुभम ने तीन विकेट लिये, पीयूष शर्मा ने चार विकेट लिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल ने एस्टर पब्लिक स्कूल को तीन विकेट से मात दे दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय