Tuesday, April 29, 2025

नवजात को मृत बताकर अस्पताल के डॉक्टरों ने डिब्बे में घर भेजा, ढाई घंटे बाद बॉक्स से निकली जिंदा

नई दिल्ली। मध्य जिले स्थित लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां डॉक्टरों ने एक नवजात बच्ची को मृत घोषित कर परिजनों को सौंप दिया। लेकिन वह बच्ची जिंदा मिली है।

उसे जिंदा देखकर परिजनों ने खुशी जताई और तत्काल उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने बच्ची को देखने से भी मना कर दिया। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना रविवार दोपहर की है।

परिजनों ने बताया कि बच्ची ने एलएनजेपी अस्पताल में जन्म लिया। डिलीवरी के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत बताया और डिब्बे में पैककर परिवार को वापस कर दिया। परिजन डिब्बा लेकर घर पहुंचे और उसे खोला गया तो बच्ची जिंदा मिली। ऐसे में परिजनों में खुशी दौड़ गई।

[irp cats=”24”]

परिजन तुरंत बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों को बताया कि उनका बच्चा जिंदा है। आरोप है कि इतना बताने के बावजूद डॉक्टरों ने बच्चे को देखने से मना कर दिया। इसके बाद परिजनों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय