Monday, December 23, 2024

राहुल गांधी ने ‘आदिवासी’ को ‘वनवासी’ कहने पर पीएम मोदी को घेरा

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के शहडोल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में इस वक्त दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस तो दूसरी तरफ भाजपा-आरएसएस है। हम आपको ‘आदिवासी’ कहते हैं और पीएम मोदी आपको ‘वनवासी’ कहते हैं।

राहुल गांधी ने मंच से कहा कि आदिवासी मतलब देश के पहले मालिक, आपका जल, जंगल और जमीन पर पहला हक है। जबकि, वनवासी का मतलब जो लोग जंगल में रहते हैं, उनका न जमीन, न जंगल, न जल पर हक है। जिनके पास कोई अधिकार नहीं है। हमारे लिए आप आदिवासी हो। इस देश के पहले मालिक हो। आपका गौरव भरा इतिहास रहा है। वनवासी शब्द आपकी भाषाई अस्मिता, रहन-सहन, वेशभूषा को मिलाने की कोशिश है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा नेता आदिवासियों को अपमानित करने का काम करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान को 90 अफसर चलाते हैं। इन 90 अफसरों में से एक अफसर आदिवासी है। पूरे देश में आदिवासी आबादी 8 प्रतिशत है। मगर, देश की व्यवस्था चलाने में आपकी भागीदारी नहीं है। अगर बजट में 100 रुपया खर्च होता है, तो आदिवासी अफसर 10 पैसे का निर्णय लेता है। हमारी लड़ाई यही है और यह आपके लिए है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी और नोटबंदी ने छोटे उद्योगों और व्यापारियों को बड़े पैमाने पर नुकसान पंहुचाया है। मोदी सरकार ने मान लिया कि उनकी सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है। पीएम मोदी ‘मेक इन इंडिया’ की बात करते हैं लेकिन, जहां देखो ‘मेड इन चाइना’ ही दिखाई दे रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय