गाजियाबाद। वेव सिटी क्षेत्रांतर्गत एनएच नौ डासना स्टैंड के समीप देव हाइट्स के गेट पर रखे प्लास्टिक के पाइपों में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग का विकराल रूप देख लोग एकत्र हो गए। जल निगम का ठेकेदार मौके पर पहुंचे और पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आधा घंटे में आग पर काबू पाया। जल निगम के अधीशासी अभियन्ता को आग लगने की सूचना नहीं।
एचडीसीपीआरएम कम्पनी द्वारा कस्बे में पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा। नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत रास्तों में पानी सप्लाई के लिए जल निगम द्वारा पाइप लाइन डाली जा रही है। प्लास्टिक पाइप को डासना स्टैंड एनएच नौ स्थित देव हाइट्स सोसाइटी के गेट के पास रखा गया था। पाइप के बंडल लगभग तीन माह से रखे हुए थे।
जल निगम के ठेकेदार अंशुल कुमार ने बताया कि वह भी देव हाइट्स में ही रह रहे हैं। रविवार सुबह सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें पाइपों में आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे अंशुल कुमार ने बताया कि आग का विकराल रूप देखकर उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। पाइपों में आग लगने से आसमान में जबरदस्त धुएं का गुबार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ठेकेदार अंशुल कुमार ने बताया कि यह पाइप पिछले तीन माह से यहां रखा हुआ था। डासना नगर पंचायत में जल निगम द्वारा पीने के पानी के लिये कस्बे में पाइप लाइन बिछाई जा रही है। उन्होंने बताया कि लगभग 16-17 लाख रुपए की कीमत का प्लास्टिक पाइप आग लगने से नष्ट हो गया।