नोएडा। ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों की समस्याओं को हल करने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने विशेष पहल की है। सीईओ के निर्देश पर प्राधिकरण के अधिकारी अलग-अलग उद्यमियों और उनके संगठनों के साथ अब नियमित तौर पर बैठक करेंगे। इसी कड़ी में पहली बैठक सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में और ओएसडी नवीन कुमार सिंह की मौजूदगी में प्राधिकरण कार्यालय में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, ग्रेटर नोएडा के साथ हुई, जिसमें उद्यमियों की तरफ से साफ-सफाई को बेहतर कराने की मांग की गई। सौम्य श्रीवास्तव ने वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव को औद्योगिक सेक्टरों का भ्रमण कर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
उद्यमियों ने बैठक में सूरजपुर-कासना रोड की मरम्मत कराने की मांग भी एसीईओ के समक्ष रखी। परियोजना विभाग की तरफ से उद्यमियों को बताया गया कि इस रोड की मरम्मत जल्द कराने की योजना है। इसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है। गांवों के सीवर कनेक्शन की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया, जिससे गांवों से जुड़े औद्योगिक सेक्टरों में सीवर की समस्या न हो।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को यूपी बीजेपी ने दिया अल्टीमेटम, 7 दिन में मांगा जवाब
उद्यमियों की मांगों पर भी नियमानुसार कार्रवाई के आश्वासन दिए गए। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने कहा कि उद्यमियों के साथ नियमित तौर पर बैठक कर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में आईआईए के राष्ट्रीय सचिव विशारद गौतम, आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर के चेयरमैन राकेश बंसल, जेड रहमान, मुकेश गुप्ता, अमित शर्मा, चंचल कुमार, रविंदर सिरोही आदि मौजूद रहे।