सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना कुतुबशेर पुलिस ने गैंगस्टर के तीन आरोपियों को हरिद्वार जिले के गांव कैलनपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शमीम उर्फ अली, आरिफ अली, ताहिर निवासी गांव कैलनपुर जनपद हरिद्वार शामिल है। आरोपियों ने गिरोह बना रखा है।
आरोपी लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते चले आ रहे थे। कई बार इन्होंने मुठभेड में पुलिस टीम पर फायरिंग भी की है। आरोपियों के खिलाफ थाना कुतुबशेर में गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।