Wednesday, March 15, 2023

मुज़फ्फरनगर में पिता-पुत्र ने की थी महिला से 30 लाख की ठगी, दोनों गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल भी मिला

मुजफ्फरनगर। रामराज क्षेत्र की महिला को जमीन दिलाने का झांसा देकर तीस लाख की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इसमें एक आरोपी से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुआ है, जिसका करीब तीन साल से नवीनीकरण भी नहीं हुआ है। पुलिस ने पिस्टल व कारतूस को जब्त कर लिया है।

शहर कोतवाली में तहरीर देकर रामराज थाना क्षेत्र के गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर  निवासी अनीता ने दो लोगों पर जमीन दिलाने का झांसा देकर तीस लाख की ठगी करने का आरोप लगाया था। पीडिता का कहना था कि गांव सिसौली निवासी नरेन्द्र ने अपने बेटे सुधांशु के साथ मिलकर उसे शहर के बुढाना मोड स्थित गांव खांजापुर में एक जमीन दिखाई थी।

- Advertisement -

सौदा तय होने के बाद आरोपियों ने उससे तीस लाख रूपये भी ले लिये थे। इनमें एक आरोपी ने खुद को सीबीआई का इंस्पेक्टर भी बताया था। महिला का आरोप है कि रूपये लेने के बाद आरोपियों ने उसे जमीन नहीं दी और जब उसने अपने तीस लाख रूपये का तकादा किया, तो आरोपी पिता-पुत्र ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।

पीडिता की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

- Advertisement -

इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान ने बताया कि मामले में कार्यवाही करते हुए शनिवार को आरोपी नरेन्द्र व उसके बेटे सुधांशु को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी नरेन्द्र के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल व कई कारतूस भी बरामद किये गये।

जांच में बरामद हुआ पिस्टल नरेन्द्र का ही पाया गया, लेकिन आरोपी ने वर्ष 2019 से उसका नवीनीकरण नहीं कराया हुआ है। यहीं नहीं आरोपी ने उक्त पिस्टल अपने बेटे सुधांशु को दे रखा था, जो नियमानुसार अवैध है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेजते हुए उनके पास से बरामद लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस जब्त कर उनकी भी जांच की जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,726FansLike
5,098FollowersFollow
30,832SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय