Tuesday, April 22, 2025

शामली में प्रतिबंधित पशु के मांस मिलने पर भड़के हिंदू संगठन, पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

शामली। जनपद शामली में एक मकान की तीसरी मंजिल पर प्रतिबंधित पशु का मांस और अवशेष मिलने के मामले को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इस प्रकरण में पुलिस पर ढिलाई बरतने और मुख्य आरोपियों को बचाने के आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा। साथ ही, मामले की गहन जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल की काली राख से नागरिक हुए परेशान, सांस लेना हुआ मुश्किल, किया हंगामा

आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंसारियान स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल पर प्रतिबंधित पशु का मांस और अवशेष बरामद हुए थे। यह स्थान शहर की पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था।

मुज़फ्फरनगर में 21 अप्रैल को भाकियू करेगी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, भाकियू में की कुछ नई नियुक्ति

हिंदू संगठनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए केवल मकान मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि यह पता लगाने का प्रयास नहीं किया गया कि प्रतिबंधित मांस वहां कैसे पहुंचा और इसकी आपूर्ति कहां से हुई। संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए कहा कि लगता है पुलिस मामले को रफा-दफा कर मुख्य आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।

मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान की गुंडई का वीडियो आया सामने, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए पत्र में संगठन के प्रतिनिधियों ने मांग की है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और पता लगाया जाए कि प्रतिबंधित मांस की आपूर्ति किसके द्वारा, कहां से और कैसे की गई। साथ ही, इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें :  बंगाल में विरोध के दौरान हुई हिंसा को लेकर बोले देवकीनंदन ठाकुर

हिंदू संगठनों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली हैं और यदि पुलिस समय रहते कठोर कदम नहीं उठाती, तो जन आक्रोश बढ़ सकता है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय