मुजफ्फरनगर। जनपद में मनचलों के हौसले कितने बुलंद हो रहे हैं, इसकी जीती-जागती मिसाल आज दिनदहाड़े देखने को मिली, जब कालेज से घर वापस लौट रही छात्रा को कुछ मनचलों ने जबरन गाड़ी में डालने का प्रयास किया, छात्रा द्वारा विरोध करने पर शोर-शराबा होने लगा, तो आसपास के दुकानदारों ने एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर के समय सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आर्य समाज रोड पर श्रीराम कॉलेज की कुछ छात्राएं जा रही थी, तभी कुछ मनचले वहां पहुंच गए और अपनी गाड़ी में एक छात्रा को जबरन बैठाने लगे, जिस पर छात्रा ने विरोध किया और शोर मचा दिया। शोर-शराबा होने पर आसपास के दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर छात्रा को मनचलों के चंगुल से मुक्त कराया और एक मनचले को दबोच लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम साहिब त्यागी पुत्र यामीन निवासी कुटेसरा थाना चरथावल बताया है। दुकानदारों ने उसकी अच्छी तरह मरम्मत करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि आज थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा छात्रा के अपहरण का प्रयास करने व छेड़छाड़ करने वाले मनचले को आर्य समाज रोड़ से गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आज एक मनचले युवक ने आर्य समाज रोड पर अपने साथी असद पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल के साथ मिलकर कॉलेज जा रही छात्रा के अपहरण का प्रयास व छेड़छाड़ की। सिविल लाईन पुलिस ने मनचले को आर्यसमाज रोड से गिरफ्तार किया तथा उसका साथी असद कार लेकर मौके से फरार हो गया। थाना सिविल लाईन पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियुक्त तथा छात्रा की रेकी कर उसके कॉलेज आने-जाने की सूचना अभियुक्त को देने वाले ग्राम कुटेसरा निवासी अजीम व फैसल के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसमें साहिब त्यागी पुत्र यामीन निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि असद पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल, अजीम पुत्र नियाज निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल, फैसल पुत्र नामालूम निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल की तलाश में पुलिस जुटी है।