नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना दादरी पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 5 किलो गांजा, विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए लाखों रुपए कीमत के जेवरात, 5 हजार रुपए नकद सहित अन्चय बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक हरवीर सिंह आज सुबह को गस्त पर थे। उन्हें सूचना मिली कि रेलवे रोड पुल के पास एक बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से खड़ा है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीम रेलवे पुल के पास पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति कंधे पर पिट्ठू बैग लटकाए खड़ा है। जब पुलिस वालों ने उसे पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके बैग में 5 किलो गांजा मिला।
मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप
उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 5 हजार रूपए नकद, सोने के गले का हार, 6 सोने की चूड़ियां, एक जोड़ी पायल, दो चांदी के सिक्के आदि बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त शाहरुख, शमशाद के साथ मिलकर अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने और चोरी की वारदातें करता है। इस बदमाश ने कई लोगों के घर से घरों से जेवरात चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है। चोरी का सामान्य ये लोग चांदनी चैक में ज्वेलर को बेचते हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि बरामद ज्वेलरी को इसने ग्रेटर नोएडा के एक घर से चुराया था। उसे घर का पता नहीं है। क्योंकि वह चोरी करते समय नशे में था। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में उप निरीक्षक राजेश बाबू ने हायर गोल चक्कर बिरयानी पुल के पास से अरशद पुत्र सागर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से 4 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा मिला है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह काफी दिनों से अवैध रूप से मादक पदार्थ बेच रहा था।