नोएडा। देश के विभिन्न वैवाहिक साइडों पर खुद को कुंवारा बताकर शादी करने वाले एक शख्स के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न मामलों में थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कराई है। इस मामले में पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों को भी नामजद किया गया है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अनुपमा नामक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी शादी संदीप अहलावत के साथ हुई थी। पीड़िता के अनुसार उनकी शादी 2 जुलाई वर्ष 2021 को गुरुग्राम में हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई। उसके परिजनों ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान-दहेज दिया।
मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप
महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति संदीप तथा ससुराल पक्ष के पप्पू, विनोद अहलावत, पूजा, डिंपल तनेजा आदि दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। ये लोग उसके साथ आये दिन मारपीट करते हैं। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति संदीप अहलावत वैवाहिक साइडों पर खुद को कुंवारा बताकर शादी का विज्ञापन देता है तथा भोली-भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे शादी करके उनसे रकम हड़प लेता है।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
उसके बाद उन्हें छोड़ देता है। पीड़िता के अनुसार उसने इस तरह अनेक लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।