नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में विश्व चैंपियन और पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता जर्मनी को द्विपक्षीय हॉकी सीरीज 2024 के दूसरे मैच में 5-3 से हरा दिया। हालांकि जीत के बावजूद भारतीय टीम यह सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी।
दरअसल, दो मैचों की द्विपक्षीय हॉकी सीरीज के पहले मैच में बुधवार को जर्मनी ने भारतीय टीम को 2-0 से हराया था। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए जर्मनी को 5-3 से हरा दिया। इससे यह सीरीज बराबर हो गई। मैच के बाद सीरीज का फैसला शूटआउट के जरिए किया गया, जिसमें जर्मनी ने भारतीय टीम को 3-1 से हराकर द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम की।
भारत की ओर से दूसरे मैच में सुखजीत सिंह (34वें और 48वें मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (42वें और 43वें मिनट), अभिषेक (45वें मिनट) ने गोल दागे। जर्मनी की ओर से इलियन मज्कौर (7वें और 57वें मिनट) और हेनरिक मर्टगेंस (60वें मिनट) ने गोल किए।
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरी। पहले क्वार्टर की शुरुआत से भारतीय टीम आक्रमण करते दिखी, लेकिन जर्मनी ने सभी आक्रमण को नाकाम कर दिया। इसके बाद 7वें मिनट में जर्मनी ने पहला गोल दागा। इलियन मज्कौर ने भारतीय रक्षा पंक्ति को भेदने के बाद भारतीय गोलकीपर को छकाते हुए गोल दाग दिया और अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। फिर 12वें मिनट में जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर (पीसी) के जरिए गोल करने का एक और मौका मिला, लेकिन वे इसे भुना नहीं पाए। भारतीय को भी 14वें मिनट में पीसी के जरिए गोल करने का मौका मिला, लेकिन गोल नहीं हो पाया। दोनों टीमों ने दूसरे क्वार्टर में भी पीसी अर्जित किए, लेकिन कोई भी गोल नहीं कर सका। दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं आया। हॉफ टाइम तक जर्मनी 1-0 आगे था।
हॉफ टाइम के बाद तीसरे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। 34वें मिनट में सुखजीत सिंह ने शानदार फील्ड गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया। इस पहले गोल ने भारतीय टीम को वह गति प्रदान की, जिसकी उन्हें तलाश थी। इसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपना जादू दिखाया। उन्होंने 42वें और 43वें मिनट में लगातार गोल करके स्कोर 3-1 कर दिया। भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर का अंत एक और गोल के साथ किया। स्टार फॉरवर्ड अभिषेक ने 45वें मिनट में शानदार फील्ड गोल कर तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक भारत को 4-1 से आगे कर दिया।
भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में भी तेज शुरुआत की और 48वें मिनट में सुखजीत ने जर्मनी के गोलकीपर को छकाते हुए एक शानदार फील्ड गोल कर अपनी टीम को जर्मनी से 5-1 से आगे कर दिया। इसके बाद इलियन मज्कौर और हेनरिक मर्टगेंस ने जर्मनी के लिए 57वें और 60वें मिनट में गोल कर स्कोर 5-3 कर दिया। इस तरह भारत ने 5-3 से यह मैच जीत लिया। हालांकि जर्मनी ने शूटआउट में 3-1 से जीत हासिल कर द्विपक्षीय हॉकी सीरीज अपने नाम कर ली।
मैच के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, ने कहा कि हमने कल के मैच के बाद अपने प्रतिद्वंद्वियों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया और आज वापसी करने के लिए गलतियों को कम करने का प्रयास किया। आज टीम ने जिस तरह से खेला, उस पर मुझे गर्व है। हमें फील्ड गोल और पीसी अटैक में सफलता मिली, लेकिन दुर्भाग्य से हम सीरीज नहीं जीत सके।