मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में अश्लील फिल्म दिखाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में एक पक्ष ने तहरीर दी है। पुलिस ने मारपीट के आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। अंबेडकर रोड स्थित सतीश चौक निवासी एक महिला ने थाने पर तहरीर दी। इसमें बताया कि सुबह वह बेटे के साथ घर पर थीं।
इस दौरान उनका देवर आया और उनके साथ अभद्रता की। बाद में महिला पर डंडे से हमला कर दिया। बीचबचाव में आए भतीजे के साथ भी मारपीट की गई। दोनों ने भागकर जान बचाई।
दूसरी ओर, युवक का आरोप है कि महिला का भतीजा उसके बेटे को अश्लील फिल्म दिखाता है। पूर्व में भी इसकी शिकायत की थी। सुबह वह बेटे को देखने के लिए भाई के घर पहुंचा था। वहां उसने देखा कि दोनों मोबाइल में पोर्न फिल्म देख रहे हैं। इसी बात पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।