मुजफ्फरनगर। प्रांतीय आचार्य कुल के अध्यक्ष होती लाल शर्मा के नेतृत्व में पूर्वी पाठशाला परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सनातन संस्कृति में महिलाओं की भूमिका, उनके आदर्श जीवन-वृत्त और समाज में उनके योगदान पर विद्वानों ने अपने विचार रखे।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती हिमानी रानी, रश्मि कौशिक, श्रीमती गजाला, चित्र गुप्ता, रश्मि कौशिक, दीपा सिंगर, सुनीता वर्मा और नीलम वर्मा को साल ओढ़ाकर, मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही आचार्य कुल की टीम द्वारा मातृशक्ति पर पुष्पवर्षा की गई।
अपने संबोधन में ब्रह्मचारी जयंती बहन और डॉ. विनीता जैन ने महिला सशक्तिकरण और समाज में उनकी भूमिका पर अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि महिला समाज की रीढ़ होती हैं और उनके बिना समाज का संपूर्ण विकास संभव नहीं है।
मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी आश्रम की संचालिका पूज्य दीदी ब्रह्मचारी जयंती बहन, पूर्व रीडर (राजनीति विभाग) डॉ. विनीता जैन, डॉ. दीप्ति अग्रवाल, सर्वोदय समाज की बड़ी बहन अमरीश दीक्षित, वन स्टाफ सेंटर की काउंसलर श्रीमती संगीता विश्वकर्मा, श्रीमती पूनम मार्शल, श्रीमती अचला शर्मा, श्रीमती पूनम शर्मा, प्रमुख समाजसेविका अर्चना गोयल, श्रीमती रेणुका जेमिनी, श्रीमती निर्मला, श्रीमती सीमा शोएब प्रवीण, श्रीमती मिथलेश बंसल, श्रीमती सत्ता शर्मा अरोड़ा, श्रीमती ललित कुशवाहा, सुनीति मिश्रा, श्रीमती अनीता समाजसेविका, श्रीमती रजनी पवार सहित कई प्रतिष्ठित महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में संस्था के जिला अध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा, सचिव सुरेंद्र पाल, उप सचिव इंजीनियर राजेंद्र साहनी, अशोक कुमार गुप्ता, डॉ. सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष आचार्य सीताराम पंडित, ब्रह्म का त्यागी, बोरान लाल, चतर सिंह, एडवोकेट संजय वर्मा, संजीव वर्मा, महबूब आलम, एडवोकेट शरबत हुसैन, एडवोकेट अलीशा शहजादी, प्रेम प्रकाश, सुधा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।