मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित फैंथम हाल में एसएसपी अभिषेक सिंह का जिला बार संघ ने सम्मान समारोह आयोजित किया। कचहरी परिसर स्थित फैंथम हाल में एसएसपी अभिषेक सिंह का जिला बार संघ के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला बार संघ के अध्यक्ष प्रमोद त्यागी सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा एसएसपी अभिषेक सिंह का माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर एसएसपी ने सभी अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि वह सभी का सम्मान करने का काम करेंगे।
[irp cats=”24”]
उन्होंने कहा कि जितनी भी अधिवक्ताओं की समस्या है, उनका भी तुरंत निस्तारण करने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर जिला बार संघ के अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, महासचिव सुरेंद्र मलिक समेत समस्त कार्यकारिणी मौजूद रहे।