Sunday, April 27, 2025

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विकास क्षेत्र जानसठ के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया

 

मुजफ्फरनगर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास क्षेत्र जानसठ के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय चित्तौड़ा के निरीक्षण के दौरान श्री अरुण कुमार सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर पाए गए, अनिल कुमार सहायक अध्यापक बुढ़ाना पर संबद्ध है। अन्य स्टाफ उपस्थित पाया, पंजीकृत 464 बच्चों के सापेक्ष 100 बालक बालिकाएं उपस्थित मिले। कम उपस्थिति के संबंध में प्रधानाध्यापक को पृथक से पत्र जारी किया जा रहा है।

 

[irp cats=”24”]

 

अवशेष बच्चों की डीबीटी प्रक्रिया पूर्ण करने तथा टैबलेट के माध्यम से प्रतिदिन एमडीएम ग्रहण करने वाले बच्चों एवं शिक्षकों की डिजिटल उपस्थिति दर्ज कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए, विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है। एमडीएम निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है, अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में मिले, शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है, बालक बालिका शौचालय व स्वच्छ जल हेतु समरसेबल हैंड पंप क्रियाशील अवस्था में हैं।

 

 

उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) कवाल के निरीक्षण के समय श्रीमती रेनू पाल सहायक अध्यापक चिकित्सा अवकाश पर पाई गई, अन्य स्टाफ उपस्थित पाया गया। पंजीकृत 321 बच्चों के सापेक्ष 128 बालक बालिकाएं उपस्थित मिले। बच्चों की कम उपस्थिति के संबंध में प्र0अ0 को पृथक से पत्र जारी किया जा रहा है। अवशेष बच्चों की डीबीटी प्रक्रिया पूर्ण करने तथा टैबलेट के माध्यम से प्रतिदिन एमडीएम ग्रहण करने वाले बच्चों एवं शिक्षकों की डिजिटल उपस्थिति दर्ज कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए, विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है।

 

 

एमडीएम निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है, अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में मिले, शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है, बालक बालिका शौचालय व स्वच्छ जल हेतु समरसेबल हैंड पंप क्रियाशील अवस्था में हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय (6-8) जानसठ देहात के निरीक्षण के समय कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया।

 

 

पंजीकृत 66 बच्चों के सापेक्ष 47 बालक बालिकाएं उपस्थित मिले। विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है। एमडीएम निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है, अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में मिले, शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है, बालक बालिका शौचालय व स्वच्छ जल हेतु समरसेबल हैंडपंप क्रियाशील अवस्था में हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय