मुजफ्फरनगर क्रांति सेना ने आज भारतीय जनता पार्टी को झटका देते हुए भाजपा की एक वरिष्ठ नेत्री को क्रांति सेना में शामिल कर लिया है।
हैदर नगर की ग्राम प्रधान और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री प्रीति चौधरी समेत दर्जनों महिलाओं ने आज क्रांति सेना की सदस्यता ग्रहण की है।
क्रांति सेना महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 22 जुलाई से सावन का पावन महीना आरंभ हो जाएगा। इस पावन माह से एक दिन पहले गुरु पूर्णिमा के दिन क्रांति सेना का विशाल कावड़ सेवा शिविर का शुभारंभ हो जाता है और शिवरात्रि वाले दिन समाप्त होता है जिसमें क्रांति सेना द्वारा भोले भक्तों की श्रद्धा भक्ति भाव से सेवा की जाती है, कावड़ सेवा शिविर में 24 घंटे भोले भक्तों के लिए जलपान एवं अन्य स्वादिष्ट भजन के साथ-साथ मेडिकल चिकित्सा की व्यवस्था भी रहती है ।सैकड़ो कार्यकर्ता भोले भक्तों की सेवा में दिन-रात कार्य करते हैं ।
मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने कहा इस पावन पर्व पर सभी भक्ति श्रद्धा पूर्वक व्रत रहकर भोले बाबा के श्री चरणों में बेलपत्र व जल चढ़कर बोले बाबा का गुणगान करते है एवं क्रांति सेना महिला मोर्चा नगर से गुजरने वाले करोड़ों भोले भक्तों की श्रद्धा भाव से भोजन खिलाकर अपनी सेवा देती है।
उन्होंने बताया कि क्रांति सेना की हिंदूवादी नीतियों से प्रभावित होकर आज बीजेपी नेत्री प्रीति चौधरी समेत राखी मित्तल, अनीता प्रजापति, सुमन प्रजापति, शालिनी अग्रवाल, खुशबू गिरी ,राधिका मित्तल,मीनाक्षी एवं सपना आदि ने क्रांति सेना की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। जिन्हें मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल व पूनम चौधरी ने भगवा पटका पहनकर स्वागत किया ।
इस दौरान जिला प्रभारी प्रेमलता, जिला महामंत्री अंजू त्यागी, जिला उपाध्यक्ष पूनम चाहल, नगर अध्यक्ष नेहा गोयल, जिला उपाध्यक्ष सरिता शर्मा, जिला सचिव मिथिलेश गिरी, सह सचिव रानी चौधरी, मीडिया प्रभारी अनोखी दुबे, ललिता,मधु तायल, कमलेश, शालिनी, पायल त्यागी, इंद्रेश,सरिता शर्मा, निशा कपिल, इंदु कश्यप, ममता, अंजू प्रजापति,राखी प्रजापति, कविता,सविता, कमलेश, रेनू अग्रवाल, शालिनी, अनीता, सुमन संतोष सुमित्रा आदि उपस्थित रही ।