मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद शक्ति द्वारा वृक्षारोपण एवं वितरण का कार्यक्रम शाहपुर स्थिय राज एकेडमी मे किया गया, जिसके अंतर्गत बच्चों के साथ मिलकर शाखा सदस्यों ने पौधा रोपण किया एवं 280 पोधों का वितरण किया।
कार्य क्रम में मुख्य अतिथि व नवनिर्वाचित सांसद हरेंद्र मलिक ने बताया कि विधालय के बच्चों ने लगाए गए पौधों को पललवित करने का संकल्प लें।
शाखा अध्यक्ष विशाल शर्मा ने वृक्षों की रक्षा एवं रख रखाव पर जोर देते हुए कहा कि वृक्ष तो लोग लगाते है उसके लिए सरकार की ओर से भी प्रयास किये जा रहे है किंतु अफसोस देख रेख के अभाव मे सुख जाते है अतः आज आवश्यकता है पौधों के संरक्षण की इसके लिए उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्रांतीय मीडिया प्रभारी अरविंद गुप्ता, सम्पादक ज्ञानोदय डॉ रुचि शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मोहित कुमार संगल, विशिष्ट अतिथि डॉ पी एस राजवंशी, कांति राठी, ओंकार सिंह, महामंडलेश्वर संजीव समेत विधालय अध्यापक प्रधानाचार्य आदि सदस्य उपस्थित रहे।