मेरठ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अदालत आगामी 8 जुलाई को लगाई जाएगी। इस बारे में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र तथा कार्यपालक अध्यक्ष उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी दिनांक 8 जुलाई 2023 को अदालत लेगी। जिसमें मोटर दुर्घटना प्रतिकर मामलों के निस्तारण इस विशेष लोक अदालत में होगा। उन्होने बताया कि इसके लिए पहले से ही वादकारियों को सूचित किया जा रहा है। जिससे कि आगामी 08 जुलाई 2023 को दुर्घटना प्रतिकर मामलों के निस्तारण हेतु लगी विशेष लोक अदालत में वादों का निस्तारण हो सके।