मेरठ। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना में कृषक को अनुदान मिलेगा। ये जानकारी भूमि संरक्षण अधिकारी डा0 नीरजा सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना में कृषकों के निजी खेत पर तालाब खुदवाने हेतु इच्छुक कृषकों से आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इसके अन्तर्गत एक कृषक को लघु तालाब पर मृदा कार्य की 82600.00 का 50 प्रतिशत रुपए 41300.00 एवं पक्की सरंचना (इनलेट) के निर्माण पर लागत रू० 22400.00 का 50 प्रतिशत 11200.00 रुपए अर्थात तालाब की सम्पूर्ण लागत की धनराशि 105000.00 रुपए का 50 प्रतिशत अधिकतम 52500.00 रुपए अनुदान दिया जाएगा।
योजना पहले आने और पहले पाने वालों को दी जाएगी। कृषकों द्वारा तालाब की खुदाई स्वयं करायी जाएगी। तथा पूर्ण व्यय का 50 प्रतिशत, अधिकतम रुपए 52500.00 धनराशि सीधे किसान के खाते में डीबीटी के माध्यम से तीन किस्तों में स्थानान्तरित किया जाएगा। तालाब खुदाई का कार्य मशीन द्वारा तथा तालाब का रेखांकन एवं तालाब के चारों ओर के बाँधों की दरेशी श्रमिकों द्वारा करायी जाएगी। इस हेतु कृषक अपना पंजीकरण विभागीय वेवसाइट upagriculture.com पर जाकर टोकन प्राप्त करें। इसके बाद 1000 रुपए धनराशि शुल्क जमा कर अपने समस्त अभिलेख कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी मेरठ में किसी भी दिवस में जमा कर सकते हैं। योजना के विषय में भी जानकारी प्राप्त सकते है।