नोएडा। नोएडा की एक कंपनी में एडमिन के पद पर तैनात रिटायर्ड पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। आरोप एक दारोगा और सिपाही पर है। यह मामला सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुप पर वायरल हुआ है।
सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि रिटायर्ड दारोगा जेके गंगवार अपनी एक शिकायत लेकर सेक्टर-58 थाने गए थे।
इस दौरान सेक्टर-62 चौकी प्रभारी और एक सिपाही ने उनके साथ अभद्रता की। प्रभारी और सिपाही पर रिटायर्ड पुलिसकर्मी को हवालात में डालने का भी आरोप है। मामला जब सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुप पर वायरल हुआ तो उसने तूल पकड़ लिया। इसके बाद नोएडा जोन के डीसीपी ने एसीपी अरविंद कुमार को थाने भेजा और शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जेके गंगवार नोएडा के सेक्टर-58 और 39 थाने में एसएसआई भी रह चुके हैं। जनपद के कई बड़े मामले में वह बतौर कानूनी सलाहकार अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
रिटायर्ड पुलिसकर्मी और सीनियर सिटीजन के साथ अभद्रता करने के मामले में यूजर ने सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। लोगों ने लिखा है कि अगर पुलिस के लोगों के साथ यह व्यवहार है तो आम जनता का क्या हाल होगा। इस मामले की संबंधित वरिष्ठ अधिकारी अपने स्त्र पर मामले की जांच-पड़ताल कर रहें है।