Wednesday, April 23, 2025

गाजियाबाद जिले की गिरती रैकिंग पर जिलाधिकारी ने जताई चिंता

गाजियाबाद। कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्यो से सम्बंधित-जून माह) एवं सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक (जुलाई माह) समीक्षा बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने सीएमआईएस पोर्टल पर जिले की गिरती रैकिंग पर चिंता जताई। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों में लोक शिकायत विभागों से सम्बंधित परियोजनाओं में दिए गए लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ण/निस्तारण ना होने की स्थिति में सम्बधित विभागाधिकारी/नोडल अधिकारी से बातचीत की। बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया।

 

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान उप्र राजकीय निर्माण निगम लि, उप्र जल निगम (अर्बन), उप्र सेतु निगम लि0, उप्र प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि., उप्र आवास विकास परिषद निर्माण इकाई, यूपी सिडको, सी एण्ड डीएस, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उप्र पुलिस आवास निगम लिमिटेड, नगर निगम गाजियाबाद, उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 लखनऊ, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, आदि विभागों के द्वारा कराये योजनाओं के अनुरूप कार्यों की समीक्षा की।

[irp cats=”24”]

 

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तवा, डीएसटीओ डॉ.राजीव श्रीवास्तव, कृषि निदेशक रामजतन मिश्र, डीपीआरओ प्रदीप कुमार द्विवेदी, डीआईओएस धर्मेद्र शर्मा, बीएसए ओपी यादव,  डीआईओ वाईपी सिंह सहित सम्बंधित विभागों के नोडल अधिकारी/प्रतिनिधि, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय