शामली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त किये गये जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल, सैक्टर ऑफिसरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज पूर्वाह्न 11:00 बजे से कल्कट्रेट सभागार शामली में आयोजित किया गया।
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 02- कैराना के अन्तर्गत जनपद शामली के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 08- कैराना, 09 थानाभवन एवं 10 शामली तथा जनपद सहारनपुर के 02 नकुड, 07 गंगोह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सम्मिलित है। जनपद शामली में तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को कुल 11 जोन व 93 सैक्टर में विभाजित किया गया है।
सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद शामली में तैनात किये गये जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनके दायित्वों के बारे में अवगत कराया गया है। सैक्टर मजिस्टेट द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली विभिन्न सूचनाओं के तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त ई.वी.एम., वी.वी.पैट का प्रयोग किये जाने के संबंध में विस्तृत दिशा- निर्देश प्रदान करते हुए, व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गयी तथा सभी जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम में ई.वी.एम. का प्रयोग किया गया है।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह ने समस्त सेक्टर ऑफिसर को आवंटित सेक्टर में सम्मिलित मतदेय स्थल पर भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सैक्टर भ्रमण के दौरान वल्नरेबिलिटी मैंपिग तथा रिर्पोटिंग, मतदान के एक दिन पहले मतदान टीम प्रस्थान तथा मतदान दिवस पर मतदान से पूर्व मॉकपोल प्रकिया, नियमानुसार मतदान पूर्ण कराने तथा मतदान उपरान्त मतदान सामग्री प्राप्ती स्थल नवीन मण्डी स्थल शामली में मतदान सामग्री जमा किये जाने तथा उसे विधानसभावार स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाये जाने तक की प्रकिया का शत-प्रतिशत जिम्मेदारी के साथ अनुपालन करने के निर्देश दिये गये।
उक्त प्रशिक्षण शिविर में कुल 11 जोन में से 01 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 01 रिजर्व जोनल मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे तथा 93 सैक्टर मजिस्ट्रेट में से 11 सैक्टर मजिस्ट्रेट, 02 रिजर्व सैक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे।जिनको जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुपस्थित पाये गये मजिस्ट्रेटों को कारण बताओं नोटिस निर्गत करने तथा तदोपरान्त नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी कैराना एवं ऊन, डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन, डिप्टी कलेक्टर अर्चना शर्मा एवं मास्टर ट्रेनर विपुल सूर्यवंशी, डा.अजय बाबू शर्मा, अमित मलिक आदि उपस्थित रहें।