मेरठ। आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका तथा निर्माण कार्यों की माह जनवरी 2024 तक की प्रगति समीक्षा हेतु मासिक बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाईट योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, कृषि, भवन निर्माण, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन, जल जीवन मिशन, पर्यटन, कन्या विवाह सहायता योजना, सेतुओ का निर्माण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सहकारी दुग्ध समितियां आदि की समीक्षा कर योजनाओ की रैकिंग में और सुधार करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।