मुजफ्फरनगर। मंगलवार को स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निरवाल एवं जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत के कर्मचारी अधिकारियों के द्वारा ध्वजारोहण किया और महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।




जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने बताया कि कचहरी स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा एवं कचहरी गेट पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा सहित कई प्रतिमाओं पर पहुंचकर उनके द्वारा माल्यार्पण किया गया जिसके बाद जिला पंचायत कार्यालय परिसर में उनके द्वारा पौधारोपण भी किया गया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस जनपद मुजफ्फरनगर में धूमधाम के साथ मनाया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा लगातार स्वतंत्रता दिवस को लेकर अनेकों कार्यक्रम चलाए गए हैं जिसमें देशभक्ति की भावना जागृत की जा रही है।