Friday, May 9, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर यूपी के डेढ़ करोड़ ग्रामीणों को मिली नल से स्वच्छ जल की सौगात

लखनऊ। भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर राज्य के डेढ़ करोड़ ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचने की उपलब्धि को राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।

गोमतीनगर के किसान बाजार स्थित परिसर में विभाग के अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव ने झंडा रोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसके बाद उन्होंने परिसर में आयोजित कार्यकम में कर्मचारियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। कर्मचारियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों मन मोह लिया। देशभक्ति गीतों ने समा बांधा तो राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत पर नृत्य की प्रस्तुति भी यादगार बन गई।

विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से प्रतिदिन राज्य में 40 हज़ार से अधिक नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। 15 अगस्त तक 1,50,03,245 ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंच चुके हैं। योजना का लाभ 9 करोड़ से अधिक ग्रामीणों को मिलने लगा है।

वर्ष 2024 तक 2 करोड़ 65 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा करने में विभाग युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है।

बता दें कि सरकार योजना से ग्रामीणों को नल से स्वच्छ जल दे रही है। वहीं, 1,09,516 से अधिक स्कूलों और 1,54,440 आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी नल कनेक्शनों से जोड़ चुकी है। हर घर को जल पहुंचाने के साथ युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में भी तेजी से काम किया जा रहा है।

योजना के तहत गांव-गांव में 1,16,366 युवाओं को प्लंबिंग, 1,16,366 इलेक्ट्रीशियन, 1,16,366 मोटर मैकेनिक, 1,16,366 फिटर, 1,74,549 राजमिस्त्री, 1,16,366 पम्प ऑपरेटर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा अपने गांव में पानी सप्लाई में आने वाली समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे। महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने की दिशा में 4 लाख 80 हजार से अधिक महिलाओं को पानी जांच का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह महिलाएं गांव-गांव जाकर पानी की जांच कर रहीं हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय