Friday, May 2, 2025

शामली कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित किया गया वीरांगना दिवस कार्यक्रम

शामली। महिला कल्याण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अन्तर्गत मेगा इवेन्ट ‘‘वीरांगना दिवस कार्यक्रम‘‘ के द्वारा शामली में समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत महिलाओं की प्रेरक कहानियों के माध्यम से जागरूकता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, एसडीएम जिला प्रोबेशन अधिकारी हामिद हुसैन द्वारा जनपद में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नारी शक्ति को सम्मानित किया गया।

कुंदरकी प्रत्याशी समेत 22 सपाई सीतापुर में पुलिस ने लिए हिरासत में, अखिलेश से मिलने जा रहे थे !

 

[irp cats=”24”]

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने कहां कि दुर्गा की पूजा कई रूपों में होती है। वह नारी शक्ति है, पूजा हम 09 दिन तक करते हैं। उन्होंने कहा कि नारी तो अपने आप में शक्ति है, उसको जिस रूप में चाहे उसे रूप में पाएंगे और देखा जाए तो घर में माता, पत्नी, बहन, बेटी सब नारी शक्ति का रूप है। उन्होंने सम्मानित की गई सभी नारी शक्ति को शुभकामनाएं देते हुए एक कहावत का भी जिक्र किया, कि एक सफल पुरुष के पीछे नारी शक्ति का हाथ होता है।

 

वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार

उन्होंने कार्यक्रम में सभी नारी शक्ति को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होते हुए आगे बढ़ाने की बात कही।आयोजित कार्यक्रम के अवसर मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, एसडीएम जिला प्रोबेशन अधिकारी हामिद हुसैन, एसडीएम ऊन अर्चना शर्मा, साहयक श्रमायुक्त अचला पाण्डेय, बैसिक शिक्षा अधिकारी लता राठोर, तहसीलदार ऊन, महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी, वन स्टॉप सेंटर की केन्द्र प्रशासक गजला सहित नारी शक्ति के रूप में डॉ नीलम शुक्ला आदि के अलावा जिला प्रोबेशन कार्यालय के कर्मचारीगण मौजूद रहें। आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी वीना अग्रवाल, डॉ रितु जैन द्वारा मिशन शक्ति को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय