मुंबई। फिल्म के साथ टीवी इंडस्ट्री में अपने कमाल की एक्टिंग से एक अलग मुकाम पर पहुंची अभिनेत्री हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह मालदीव के लिए अपना प्यार दिखाती नजर आ रही हैं। ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अभिनेत्री ने बताया कि वह सबसे ज्यादा खुश कब रहती हैं।
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में किसको कहाँ कितने वोट पड़े, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
हिना ने कैप्शन में लिखा, “मैं परिवार के साथ और मालदीव में सबसे ज़्यादा खुश रहती हूं। इस अद्भुत यात्रा के लिए धन्यवाद। मेरा और मेरे परिवार का सफर बहुत ही शानदार रहा।“ ‘बिग बॉस’ फेम हिना खान ने हैशटैग के साथ लिखा जॉय आइसलैंड, मालदीव कोको। कैंसर का इलाज करवा रहीं हिना खान की गिनती मनोरंजन जगत में एक्टिव, स्टाइलिश और खूबसूरत कलाकारों में की जाती है। कई सफल टीवी शोज का हिस्सा रहीं हिना खान कैंसर के तीसरे स्टेज से जंग लड़ रही हैं। बता दें कि हिना खान के वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंचीं ‘शेर खान’ हिना ने कई झलकियां दिखाईं।
वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार
कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इससे पहले हिना ने इंस्टाग्राम पर मालदीव वेकेशन से संबंधित एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा “यह वह जगह है, जो मेरी जगह है, सागर मुझे शांति देता है।” वीडियो में अभिनेत्री पानी के भीतर (स्नॉर्कलिंग) तैरती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री तीसरे स्टेज के कैंसर का इलाज करवा रही हैं। वीडियो में ‘बिग बॉस’ फेम हिना खान नीले पानी में तैरते हुए स्नोर्कल मास्क और डाइविंग फिन में हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में सेलीन डायोन का गाना “आई एम अलाइव” बज रहा है। एक लाइन के कैप्शन के साथ हिना खान ने हैशटैग में सोलसूथिंग, वाटरबेबी, ओशनलवर्स, रील्स इंस्टाग्राम, रीलिट फीलिट भी लिखा।
कुंदरकी प्रत्याशी समेत 22 सपाई सीतापुर में पुलिस ने लिए हिरासत में, अखिलेश से मिलने जा रहे थे !
इससे पहले अभिनेत्री मालदीव में एक पार्टी एंजॉय करती नजर आई थीं, जिसमें वह ग्लोइंग ड्रिंक का लुत्फ उठाती दिखी थीं। तस्वीरों की सीरीज में से एक में हिना खान अपने चेहरे पर अंधेरे में चमकने वाले कुछ नियॉन पेंट लगाए हुए दमक रही थीं। हिना खान ने इसी साल 28 जून को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को कैंसर के बारे में जानकारी दी। ‘कसौटी जिंदगी की’ अभिनेत्री ने लिखा “सभी को नमस्ते, हाल ही में आई अफवाह को लेकर मैं बता दूं कि मैं अपने चाहने वालों के साथ कुछ महत्वपूर्ण खबर शेयर करना चाहती हूं। मुझे ब्रेस्ट कैंसर है, जो कि तीसरे स्टेज पर है।” इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा।