मेरठ। मेरठ में श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर आज मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने आईजी मेरठ के साथ मिलकर हेलीकॉप्टर से बाबा औघडनाथ मंदिर का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की।
बता दें कि पुरा महादेव की ओर जाने वाले कांवड़ियों की संख्या 10 लाख तक बताई जा रही है। बरनावा से गलहैता गांव को होते हुए कांवड़ियां पुरा महादेव की ओर पहुंचे। जगह-जगह कांवड़ियों के स्वागत में पलक पावड़े लोगों द्वारा बिछाए गए। कहीं हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है तो कहीं अधिकारियों व लोगों द्वारा कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की जा रही है। जहां जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने पुरा महादेव पहुंचकर कांवड़ मेले में की गई व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं यहां पहुंचे कांवड़ियों संग समय बिताया। सबसे अच्छा वह पल रहा जब सुबह 8 बजे हेलीकॉप्टर से मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, आईजी नचिकेता झा ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत सत्कार किया।