सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान निवेशकों द्वारा हस्ताक्षरित एमओयू के प्रगति एवं मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में मण्डलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने जिला उद्योग बंधु समिति में विचाराधीन विभिन्न विभागों के प्रकरणों की समीक्षा की। इसके अन्तर्गत सहारनपुर में प्रस्तुत 5, मुजफ्फरनगर में 04 एवं शामली के 04 लंबित प्रकरणों की विस्तृत जानकारी लेते हुए संबंधित विभाग को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि उद्योग बंधुओं से संबंधित समस्याओं एवं लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए विशेष प्रयास करें एवं व्यक्तिगत रूचि दिखाएं। यूपीसीडा मेरठ के प्रस्तुत प्रकरणों के निस्तारण में शिथिलता पर नाराजगी की एवं निर्देश दिए कि आज ही एसपी सिटी सहारनपुर के साथ बैठक कर पुलिस चौकी का लेआउट फाइनल करना सुनिश्चित करें।
मंडलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशाद ने निवेश मित्र पोर्टल पर निर्धारित समय सीमा के बाद लम्बित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि आगामी 10 दिन में निरंतर बैठक करते हुए लम्बित सभी प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। ऐसे एमओयू जिनमें भूमि उपलब्ध है परन्तु जीबीसी के लिए तैयार नहीं है उनके लिए अलग से बैठक बुलाएं। उन्होने उपायुक्त उद्योग को सख्त निर्देश दिए कि लम्बित प्रकरणों की विस्तार से जानकारी लेते हुए पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में आएं। उन्होने निर्देश दिए कि उद्यमियों को किसी भी प्रकार की सूचना देने में लिखित माध्यम का ही प्रयोग करें। समीक्षा बैठक में हुए एमओयू की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग जिनके स्तर से कार्य लम्बित है वह यथाशीघ्र कार्य को पूर्ण करें।
उन्होने कहा कि कार्य के लम्बित होने का मतलब है कि कार्यों पर लापरवाही की जा रही है और यह लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्य है। उन्होने इस कार्य में लापरवाही बरतने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए।
डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने विभागीय अधिकारियों को उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश देने के साथ ही हस्ताक्षरित एमओयू को धरातल पर लाने में आ रही समस्याओं को यथाशीघ्र निस्तारित करने को कहा। प्रदेश स्तर पर होने वाले ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में मण्डल सर्वाेच्च स्थिति में रहे, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए चयनित किए गये एमओयू को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अंजू रानी ने मण्डलायुक्त को अवगत कराया कि मण्डल के जनपद सहारनपुर में 2501.80 करोड के 102 एमओयू, मुजफ्फरनगर में 6414.79 करोड़ के 81 एवं शामली में 1173.75 करोड़ धनराशि के 31 एमओयू ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार है।
मण्डलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा में उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योगबंधुओं से जुडे कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होने निर्देश दिये कि उद्योग बन्धुओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाये। मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में पारित निर्णयों का समय से अनुपालन सुनिश्चित करें। अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निराकरण में तेजी लाए। किसी भी समस्या की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित सभी आवेदन पत्रों का समय से निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक सहित संबंधित विभागोें के मण्डलीय अधिकारी एवं उद्यमीगण अनूप खन्ना, रविन्द्र मिगलानी, प्रियेश गर्ग, लघु उद्योग भारती के अनुपम गुप्ता सहित मुजफ्फरनगर एवं शामली के उद्यमी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।